इस बात की संभावना तो थी कि नीतीश कुमार अपने प्रचारक प्रशांत किशोर को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं पर कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सलाहकार बनायेंगे इसका आभास नहीं था.
गुरुवार को बिहार सरकार ने प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार के रूप में नियुक्त कर लिया है. वह मुख्यमंत्री को नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित सलाह देने का काम करेंगे। प्रशांत को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने संबंधित अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई है
यह वही प्रशांत किशोर हैं जिन्होंने जद यू के प्रचार की कमान संभाली थी. चुनाव के पहले प्रशांत की टीम ने नितीश के सात निश्चय को व्यावहारक शाक्ल दिया था.
इससे पहले साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में प्रशांत ने नरेंद्र मोदी के लिए सोशल मीडिया कंपेन किया था. खबर यह भी है कि वह नीतीश के सलाहकार रहते हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान भी संभालेंगे।