कुछ हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को जीते जी श्रद्धांजलि दे कर आलोचना झेल रही झारखंड की मंत्री नीरा यादव का ज्ञान भी कमाल का है. उन्होंने बिहार को झारखंड का पड़ोसी देश बताया हैं.
इस मामले में याद रखने की बात है कि नीरा यादव कोई मामूली विभाग नहीं बल्कि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग की मंत्री हैं. उनके इस ज्ञान का खुलासा तब हुआ जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्या झारखंड से बिहार चुनाव में कोई नेता वहां कैंपेन के लिए जाएगा?
यह भी पढ़ें- जिंदा कलाम को मंत्री ने दी थी श्रद्धांजलि
और यह भी- छत्तीसगढ के सीएम ने दी पीएम मोदी को श्रद्धांजलि
जागरण के मुताबिक इस सवाल के जवाब में उन्होंने जो कहा उससे सभी दंग रह गए। उनका कहना था कि चूंकि बिहार हमारा पड़ोसी देश है और वहां पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव में उतरेगी, तो उसकी कैंपेन के लिए वहां पर झारखंड के नेता भी जरूर जाएंगे.
याद रहे की नीरा यादव ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन के एक हफ्ता पहले एक स्कूल में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करने गयी थीं और उन्होंने वहां पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीर के समक्ष पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दे दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनी काफी खिल्ली उड़ी और आलोचना का शिकार भी हुईं.
कोडरमा की एमएले नीरा यादव के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने पीएचडी की उपाधि भी ले रखी है.
Comments are closed.