भले ही मुख्यमंत्री जीतन मांझी धार्मिक अनुष्ठानों में विश्वास करने के बजाये कर्म को मानने की बात करें पर नौकरशाही डॉट इन को पता चला है कि मांझी सरकार बचाने के लिए तंत्र साधना और हवन की प्रक्रिया चल रही है.
मुकेश कुमार, जमुई से
सूत्र बताते है की बंगाल के शक्तिपीठ के रूप में विख्यात तारापीठ के श्मशान में दर्जन भर तांत्रिक मांझी सरकार को बनाये रखने के लिये दिन-रात अनुष्ठान में लगे है.इतना ही नहीं पशु बलि से लेकर अघोरी साधना भी निरंतर जारी है.
इस हवन का संचालन देवराहा बाबा के अनुयायी तांत्रिक सर्वानन्द जी , विलक्षण प्रभु, अबधुत औघड़, और राज्य के बिभिन जगहों से आये तांत्रिको द्वारा होम जाप किया जा रहा है।
सूत्र यह भी बताते हैं कि इस प्रक्रिया को पूरी करवाने की जिम्मेवारी जदयू और भाजपा के 3 कद्दावर नेता को मिली है.
दूसरी तरफ जमुई के जदयू नेता लाल सुरेश सिंह ने भी मंत्री नरेंद्र सिंह की प्रतिष्ठा और मांझी सरकार की लंबी आयु के लिए हवन और मन्नत का आयोजन गुप्त रूप से कर रखा है.