मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न मामले में पटना के एक कार्यक्रम में पत्रकारों ने समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा से सवाल क्या पूछा कि उनके बॉडीगार्ड ने पत्रकारों पर हमला कर दिया. इस दौरान दो पत्रकार घायल हो गये.
वहीं इस कार्यक्रम में नीतीश भी मौजूद थे जो भारी सुरक्षा घेरा में रहते हुए निकल गये.
पटा के अधिवेशन भवन में कन्या उत्थान योजना के उदघाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंजू वर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद सीएम भारी सुरक्षा के बीच निकल गये. उन्होंने पत्रकारों से कोई बात तक नहीं की लेकिन इसके बाद मीडियाकर्मियों ने मंजू वर्मा को रोक कर उनसे पूछा कि बालिका गृह में लड़कियों के साथ रेप पर टाट इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की रिपोर्ट आने के बाद दो महीने तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इस पर मंजू वर्मा मौन रहीं. तभी एक पत्रकार ने दूसरा सवाल दागा… आपके पति पर ब्रजेश ठाकुर से सांठगांठ के आरोप लगे हैं, इसे देखते हुए आपसे इस्तीफे की मांग हो रही है, आप क्या कहेंगी?
इस पर मंजू वर्मा ने जवाब देने की कोशिश की तभी उनके अंगरक्षकों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया. इस झड़प में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दो पत्रकारों को चोट लगी है. एक कैमरामैन भी घायल है.
याद रहे कि राज्य के तमाम शेल्टर होम का संचालन समाज कल्याण विभाग के तहत ही आता है.