रेणु कुशवाहा ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है, उनके पति विजय कुशवाहा के भाजपा में शामिल होने के बाद रेणु ने यह कदम उठाया है.
साढ़े आठ साल से नीतीश मंत्री रही रेणु ने आनन फानन में एक सहयोगी के हाथों मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेजवा दिया. इसके बाद हालांकि मुख्यमंत्री ने खुद रेणु को फोन किया पर कोई बात नहीं बनी.
रेणु ने कहा कि चूंकि उनके पति भाजपा में शामिल हो गये हैं ऐसे में नैतिक रूप से उनका मंत्री बने रहना उचित नहीं है.
नीतीश ने भाजपा विधायक अवनीश कुमार सिंह को कुछ ही दिन पहले अपनी पार्टी में शामिल किया था. अब नीतीश को गच्चा देते हुए रेणु ने लोकसभा चुनाव लड़ने की चाहत में भाजपा का दामन थाम लिया है.
गौरतबल है कि सोमवार को नरेंद मोदी की पूर्णिया रैली में विजय सिंह कुशवाहा( रेणु के पति) ने बीजेपी का दामन थामा तो शाम होते-होते रेणु कुशवाहा ने भी अपना इस्ती फा मुख्यिमंत्री नीतीश कुमार को भेज दिया. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी विजय सिंह कुशवाहा को मधेपुरा से शरद यादव के खिलाफ मैदान में उतारने का मन बना रही है.
नीतीश मंत्रीमंडल से नाता तोड़़ने और पार्टी छोड़ने वाली रेणु दूसरी महिला मंत्री हैं. इसके पहले परवीन अमानुल्लाह ने मंत्रिपद और पार्टी छोड़ कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया था.