महागठबंधन की सरकार बनने पर राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महागठबंधन के मंत्रियों के शपथ लेने के वक्त समारोह स्थल पर मौजूद श्री यादव की सभी पुत्री और दामाद हर गतिविधियों पर क्षण- प्रतिक्षण टक-टकी लगाये रहे। मंत्री जैसे-जैसे शपथ लेते जा रहे थे वैसे-वैसे उनके चेहरों पर खुशी बढ़ती जा रही थी।
उत्तर प्रदेश में इटावा के सैफई से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आये समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के भतीजे एवं सांसद तथा राजद अध्यक्ष के दामाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके साले तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को इतनी कम उम्र में मंत्री पद जैसी बड़ी जिम्मेदारी मिल गयी है और उम्मीद है कि वे इसे बेहतर ढंग से निभायेंगे ।यह परिवार के लिए भावुक और गौरव के क्षण है। सांसद की पत्नी एवं राजद अध्यक्ष की पुत्री राजलक्ष्मी ने कहा कि दोनों भाइयों के मंत्री बनने से वह बहुत खुश हैं । दोनों भाई अच्छा
काम करेंगे और बिहार को तरक्की के मार्ग पर ले जायेंगे ।
इस मौके पर श्री यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके भाइयों को ऊंचा पद मिला है । उनके पति शैलेश ने भी उम्मीद जतायी की दोनों साले अच्छा काम करेंगे और परिवार का नाम रोशन करेंगे । श्री यादव की एक अन्य बेटी ने कहा कि परिवार के लिए यह बड़ा ही भावुक क्षण हैं और इतनी कम उम्र में माता-पिता के समक्ष उनके
दोनों भाइयों ने मंत्री पद की शपथ ली है।