शरद पवार और लालू प्रसाद के बाद अब झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने नीतीश कुमार को प्रधान मंत्री पद का सबसे उपयुक्त नेता करार दिया है.
मारंडी इन दिनों पटना में हैं और वह नीतीश कुमार से मुलाकात कर रहे हैं.
मारंडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार आज की तारीख में पीएम पद के सबसे मुनासिब दावेदार हैं और उनके नेतृत्व में ही भाजपा को 2019 में हराया जा सकता है.
मरांडी ने कहा कि मोदी को हराने के लिए देश भर की तमाम सेक्युलर और क्षेत्रीय पार्टियों को एक होने की जरूरत है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही नीतीश कुमार ने राज्य के पदाधिकारियों की मीटिंग बुलायी थी उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में जद यू नेता केसी त्यागी ने कहा था कि जद यू ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं बताया है. उन्होंने कहा था कि शरद पवार और लालू प्रसाद जसे नेता उन्हें पीएम पद के लिए उपयुक्तम कहते हैं तो वह उनकी जुबान नहीं रोक सकते.