हालांकि इस प्रस्ताव पर पहले सी ही बात चल रही थी पर बोध गया ब्लास्ट के बाद बिहार कैबिनेट ने तेजी दिखाते हुए एंटी टेररिज्म स्क्वायड के गठन की मंजूरी दे दी है.

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आधुनिक तकनीकी उपकरण और विशेषज्ञों की इस टीम में 344 अधिकारी व कर्मी होंगे. कैबिनेट ने 344 पदों के सृजन की भी मंजूरी दे दी है. कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के अनुसार आइजी के नेतृत्व में यह दस्ता काम करेगा.

हालांकि अन्य दूसरे राज्यों में पहले से ही एंटी टेररिज्म स्क्वायड यानी एटीएस काम कर रहा है जो अपने स्तर पर आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करता है. बिहार को फिलहाल केंद्र के आतंक विरोधी दस्ते के भरोसे रहना पड़ता है.

हालांकि बिहार सरकार ने एटीएस के गठन की बात 2006 में ही की थी पर इस पर अमल नहीं किया जा सका था.

कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा का कहना है कि राज्य में एटीएस के सभी 344 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी. इसमें बिहार पुलिस के मौजूदा दस्ते से ही फिलहाल चयन किया जायेगा.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464