अब वह दौर गया जब आपकी बौधिकता आपके बीए या बीएससी की डिग्रियों से आंकी जाती थी. बस अब ये डिग्रियां बीते जमाने की बातें रह जायेंगी.BSc-degree

बदलते समय और रोजगार उन्मुखी शिक्षा के इस दौर ने बीए और बीएससी को महत्वहीन बनाना शुरू कर दिया है इसलिएविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बीए और बीएससी की पढ़ाई को आउट ऑफ कोर्स बताते हुए बंद करने का प्रस्ताव किया है.

अमर उजाला के मुताबिक इसकी जगह नया कोर्स लांच करने की तैयारी है.

इसका नाम बैचलर ऑफ वोकेशनल एजूकेशन (बीवोक) रहेगा जो पूरी तरह से रोजगार परक होगा. यूजीसी की वेबसाइट के अनुसार इंडस्ट्री की डिमांड के मुताबिक पाठ्यक्रम तैयार किया जायेगा.

यूजीसी ने संबंधित सर्कुलर भी राज्य विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है.यूजीसी के वाइस चेयरमैन एस. देवराज ने जारी आदेश में कहा कि प्रयोग के तौर पर बीवोक का नया कोर्स सत्र 2015-16 से लांच किया जाएगा और पहले फेज के दौरान देश के 200 कालेजों में यह कोर्स शुरू होगा.

यह योजना अगले दस सालों में देश के तमाम विश्विद्यालयों में क्रमिक रूप से लागू हो जायेगी.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464