– विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पीएमसीएच, एम्स, आइजीआइएमएस के डॉक्टरों ने मिल कर निकाली रैली
पटना.
डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार एक सिगरेट से 11 मिनट व पूरा पैकेट से तीन घंटे चालीस मिनट जिंदगी कम हो जाती है. तंबाकू व धूम्रपान उत्पादों के सेवन से देश भर में प्रतिघंटा 137 लोग की मौत हो जाती है. वहीं दुनिया में प्रति 6 सेकेंड एक व्यक्ति की मौत इसके कारण हो रही है. जबकि बिहार में तंबाकू जनित रोगों से 1.24 लाख की हर साल मौत हो रही है. तंबाकू के सेवन से मुंह, गला, फेफड़े, आमास्य आदि जगहों पर कैंसर होने की संभावना अधिक बढ़ जाती. यही वजह है कि मरीजों की मौत हो जाती है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर मंगलवार को शहर के कई सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कहीं जागरूकता रैली निकली गयी तो कहीं सेमिनार का आयोजन किया गया. पीएमसीएच के विभागाध्यक्ष डॉ पीएन पंडित ने कहा कि पीएमसीएच के कैंसर रोग विभाग द्वारा तंबाकू एवं कैंसर विषय पर दो दिवसीय सेमिनार के बाद ये बातें कही. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों से होने वाली बीमारियों और मौतों की रोकथाम को ध्यान में रख कर इस वर्ष 2017 का थीम विकास में बाधक तंबाकू उत्पाद नाम रखा गया है. इस मौके पर पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा सहित कई डॉक्टर मौजूद थे.