छपरा में 22 बच्चों की मौत के अब बिहार के मधुबनी जिले में मिड-डे मील खाने से 17 बच्चे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं.
बताया गया है कि आज स्कूल में मीड-डे मील में खिचड़ी परोसी गई थी. जिसे खाने के बाद बच्चों को उल्टियां शुरू हो गईं और देखते ही देखते 15 बच्चे बेहोश हो गए. छपरा की घटना से सजग डाक्टरों की टीम जानकारी मिलते ही वहां पहुंच गयी है.
गौरतलब है कि कल बिहार के छपरा के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 22 बच्चों की मौत हो गयी है जबकि 60 से ज्यादा बच्चे बीमार हैं.
अभी तक इस घटना में किसी बच्चे के हताहत होने की खबर नहीं है.