अगर आपके मन नोटबंदी पर कोई सवाल, कोई टिप्पणी या कोई सुझाव व प्रतिक्रिया है तो आप मंगलवार शाम 7.30 बजे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लाइव जुड़ कर अपनी बात रख सकते हैं.
तेजस्वी यादव की सोशल मीडिया टीम ने इसकी तैयारी कर रखी है. इस वक्त तेजस्वी आपसे सीधे सम्पर्क में होंगे और अपने फालोअर्स के सवालों का जवाब देंगें. गौरतलब है कि राजद ने बुधवार को राज्य भर के सभी प्रखंडों में नोटबंदी के खिलाफ धरना का ऐलान किया है.
दूसरी तरफ लालू प्रसाद खुद भी पटना में धरना पर बैठेंगे. हालांकि उपमुख्यमंत्री के बारे में बताया जा रहा है कि वह धरना का हिस्सा नहीं भी हो सकते है.हालांकि इस बारे में अभी आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि फालोअर्स चाहे तो इस बारे में भी तेजस्वी यादव से सवाल कर सकते है.