विवादों से सुर्खियों में आई पीके पर एक नया सवाल खड़ा कर दिया गया है. इस बार मनीलाइफ की सम्पादक ने फिल्म के कोलेक्शन पर सवाल खड़ा कर दिया है.
मनीलाइफ की प्रबंध संपादक सुचेता दलाल ने आमिर खान की फिल्म पीके के कोलेक्शन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि जब मुम्बई में पीके को दर्शक नहीं मिल रहे तो उसने 300 करोड़ रुपये कैसे कमा लिये.
अपने ट्विटर के ज़रिए व्यक्त की गयी टिप्पणी में दलाल ने कहा है कि यह बात समझ नहीं आ रही कि जब मुंबई के सिनेमाघरों में कोई दर्शक फिल्म ‘पीके’ को देखने नहीं पहुंच रहा तो यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल कैसे हो गई है.
गौरतलब है कि आमिर खान ने भी पिछले दिनों कहा कि बाक्स आफिस कोलेक्शन पर जो दावे किये जाते हैं वह अकसर सही नहीं होते. दलाल ने पीके के दर्शकों पर टिप्पणी करते हुए मजाकिया लहजे का इस्तेमाल करते हुए लिखा है कि क्या अदृश्य एलियन पीके देखने आ रहे हैं? दलाल ने लिखा है कि यही हाल तो कोलकाता में भी जहां उसे दर्शक नहीं मिल रहे हैं.