खबर आ रही है कि नक्सली हमले में बिहार के औरंगाबाद में थाना अध्यक्ष अजय कुमार समेत सात जवान नक्सली हमले में शहीद हो गये हैं.
तीन दिन पहले ही एक ट्रेन में हुए नक्सली हमला में 3 जवान शहीद हो गये थे.
इस बीच पुलिस मुख्पूयालय ने नक्सलि हमला की पुष्टि की है. हालांकि पुलिस मुख्यालय का कहना है कि इस हमले में 7 लोग शहीद हुए हैं. इस हमले में थाना अध्यक्ष की भी जान चली गयी है.
खबर है कि टंडवा थाना की पुलिस टीम पैट्रोलिंग पर थी इसी बीच एक पुल के नीच लैंड माइंस लगा कर नक्सलियों ने जीप को उड़ा दिया. इस घटना में जीप के परखच्चे उड़ गये.
विस्फोट के बाद नक्सलियों ने पुलिस की राइफलें भी लूट ली हैं.
इस घटना पर पुलिस के आला अधिकारियों की निष्क्रियता सामने आयी है. घटना के दो घंटे बाद तक पुलिस कप्तान घटना स्थल पह नहीं पहुंचे थे. दो-ढाई घंटे के बाद एसडीपीओ अजय यादव वहां पहुंचे हैं.
इस बीच पटना पुलिस मुख्यालय से आईजी स्तर का एक अधिकारी रवाना हुआ है.