रोहतास के बड्डी थाना क्षेत्र के बड्डी गांव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए हुई हिंसा में दबंगों ने दलितों पर हमला बोल दिया जिससे तीन दलितों की मौत हो गयी .flag

दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा गया है.

इस हमले में मौके पर एक दलित बिलास राम की मौत हो गयी. आकाशवाणी संवाददाता ददनजी पांडेय ने खबर दी है कि इस घटना में तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में सासाराम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दो और दलितों की मौत हो गयी.
घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी कैम्प कर रहे हैं.

घटना के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं घटना के विरोध में लोग सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में महादलित टोलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहां के किसी बुजूर्ग के हाथों झंडा फहराने की परंपरा शुरु की थी. खबरों में बताया गया है कि दलित द्वार झंड़ा फहराया जाना कुछ दबंगों को नागवार गुजरा जिसके कारण स्थिति हिंसक हो गयी.

मालूम हो कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के नौबतपुर के महादलित बस्ती में तिरंगा फहराया.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464