विजय कुमार, द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मे शिकायत दर्ज करायी थी कि उनसे एक लाख तीस हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही है.
पुलिस उपाधीक्षक अरूण शुक्ल के नेतृत्व मे एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुये आरोपी सुबोध कुमार झा को रिश्वत की रकम के साथ पूर्णियाँ स्थित नवरतन हाता पंचमूखी मंदिर के बगल में किराये के मकान से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
पूर्णियाँ स्थित आवास से तलाशी के क्रम में दस लाख 27 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि भी बरामद की गई है. इस संबंध में छान-बीन की जा रही है. आरोपी के शिवपूरी, पटना स्थित मकान की भी तलाशी की जा रही है