राजद अध्यक्ष लालू यादव नेकहा है कि अभी तो हम आरएसएस को हाफ पैंट से फुल पैंट पहनने को मजबूर किये हैं हम उसका माइंड भी फुल करवा देंगे. उन्होंने आरएसएस के ड्रेस को बदलवाने का श्रेय अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दिया है। मंगलवार को पोस्ट किए अपने ट्वीट में लालू ने लिखा है कि राबड़ी के एक बयान से ही आरएसएस का खाकी पैंट हाफ से फुल हो गया।full1

लालू ने  दूसरे में ट्वीट में लिखा कि हमने RSS को फुल पैंट पहनवा ही दिया। राबड़ी देवी ने सही कहा था इन्हें संस्कृति का ज्ञान नही,शर्म नहीं आती,बूढ़े-बूढ़े लोग हाफ पैंट में घूमते है।

लालू ने आरएसएस पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी तो हमने हाफ को फुल पेंट करवाया है, माइंड को भी फुल करवायेंगे। पैंट ही नहीं सोच भी बदलवायेंगे, हथियार भी डलवायेंगे,जहर नही फ़ैलाने देंगे। गौरतलब है कि आऱएसएस 1925 से अब तक हाफ पैंट का ड्रेस कोड इस्तेमाल करता रहा था लेकिन हाल ही में उसने अब खाकी कलर का फुल पैंट पहनने का नया कोड अपने संवयसेवकों पर लागू कर दिया है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464