गया एयरपोर्ट से गुरुवार को हज यात्रियों का एक जत्था मदीना और जेद्दा के लिये रवाना हुआ। इस मौके पर हज यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी। यात्रियों को रवाना करने के लिये उनके साथ आये परिजन भी काफी उत्साह में दिखे। पहले जत्था को रवाना करने के लिये सरकार के मंत्री और अधिकारी भी गया एयरपोर्ट पर मौजूद थे। पहले दिन गया एयरपोर्ट से दो सौ सत्तर हज यात्रियों को लेकर विमान मदीना के लिये रवाना हुआ।
राजधानी पटना में कल नीतीश कुमार ने हज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की थी और हज यात्रियों से बिहार के लिये दुआ मांगने की बात कही थी। यह हज यात्रा 3 सितंबर तक चलेगी। हज यात्रा के लिये सात हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। हज यात्रियों ने कहा कि वे अल्लाह से वतन की तरक्की और भाईचारे की दुआ मांगेंगे। यात्रियों के लिये गया एयरपोर्ट पर विशेष व्यवस्था की गयी थी। एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में हज यात्रियों के परिजन मौजूद थे।