अमरनाथ यात्रा के दौरान रविवार को कश्मीर के बनिहाल में यात्रियों से भरी एक बस 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में बिहार के छह श्रद्धालुओं की मौत की खबर है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने अमरनाथ यात्री बस दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
नौकरशाही डेस्क
नीतीश कुमार ने ट्वीटर के जरिए कहा कि अमरनाथ यात्री बस दुर्घटना में बिहार के 5 मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रु. एवं घायलों को 50,000 रु दिया जाएगा और घायलों के समुचित इलाज तथा बेहतर समन्वय हेतु बिहार सरकार के अधिकारी जम्मू-कश्मीर भेजे गए.