अमेरिका ने डाक टिकट के मूल्य में कमी कर दी है 97 वर्षों के इतिहास में पहली बार की गयी इस कमी के फैसले की खबर फेसबुक पर ग्लोबल टॉप ट्रेंड कर रही है.
ऐसे दौर में जब विश्वयापी तौर पर डाक का इस्तेमाल कम से कम तर होता जा रहा है, अमेरिका में डाक टिकटों के मूल्य में की गयी कमी से अमेरिका समेत दुनिया भर में बहस का मुद्दा बन गयी है. नयी कीमतें रविवार से लागू हो गयी.
पहले जो स्टाम्प 49 सेंट का था अब वह 47 सेंट में उपलब्ध हो रहा है.
अमेरिकी पोस्टल महकमे का कहना है कि सामान्य चिट्ठी में इस्तेमाल किये जाने वाले स्टाम्प की इस कीमत में कमी का उद्देश्य ग्रीटिंग कार्ड के चलन को प्रोत्साहन देना है.
अमेरिका में पोस्टल टिकट के मूल्य में आखिरी बार 1919 में कमी की गयी थी.