जिला अदालत द्वारा भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागड़े पर लगे आरोपों को खारिज करने के तीसरे दिन संघीय अदालत ने अब उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.devyani

अमेरिका की एक संघीय अदालत ने खोब्रगडे पर फिर से वीजा धोखाधड़ी के आरोप तय कर दिए हैं.

अमेरिकी विदेश विभाग ने अदालत के इस फैसले पर हैरानी जताकर मामले को फिर शुरू करने की आशंकाएं बरकरार रखी थीं.

इससे पहले गत 12 मार्च को न्यूयॉर्क की अदालत ने आरोपपत्र को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि देवयानी को उस समय राजनयिक विशेषाधिकार हासिल था।

अदालत ने हालांकि अपने फैसले में स्पष्ट किया था कि अभियोजन चाहे तो नया आरोपपत्र दाखिल कर सकता है। देवयानी पर कम वेतन देने का आरोप लगाने वाली घरेलू नौकरानी संगीता रिचर्ड के आरोपों का प्रतिनिधित्व कर रहे अटार्नी प्रीत भरारा की प्रवक्ता ने कहा भी था कि हम ताजा अदालती फैसले के अनुरूप आगे बढ़ेंगे.

इस फैसले के बाद देवयानी की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं. इस पूरे मामले में यह स्पष्ट लग रहा है कि अमेरिकी प्रशासन अपनी चैधराहट से प्रेरित हो कर व्यवहार कर रहा है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464