अररिया लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत अनेक भाजपा नेताओं ने आज जोरदार सभा की.
सभा का आयोजन रानीगंज के लालजी हाई स्कूल में हुआ. इस अवसर पर नीतीश व मोदी ने प्रदीप कुमार को जिताने की अपील की.
इससे पहले राजद ने अपने उम्मीदवार सरफराज आलम के पक्ष मेंजोरदार प्रचार किया है.
गौरतलब है कि राजद के उम्मीदवार तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम ने जदयू की विधायकी से इस्तीफ दे कर राजद के प्रत्याशी बने हैं. इसलिए यह सीट राजद व राजग दोनों के लिए प्रतिष्टा का विषय बन गया है. इसी लिए नीतीश कुमार की भी खास दिलचस्पी इस सीट पर है क्यों कि उन्हीं के दल के नेता को राजद ने अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है. लिहाजा नीतीश-मोदी ने अपनी पूरी ताकत इस सीट को राजद से झपटने के लिए लगा दी है.
उधर राजद ने भी लगातार इस क्षेत्र में अभियान चला रखा है.
2014 में राजद के तस्लीमुद्दीन ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह को हराया था.
बिहार के अररिया जिले लोकसभा व कैमूर व जहानाबाद जिले के दो विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है ! इन तीनों सीटों पर 11 मार्च को मतदान होगा जबकि 14 मार्च को मतगणना होगी.इस लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 15 लाख 87 हजार 332 है.