अर्थशास्त्री राजीव कुमार कुमार को नीति आयोग का नया उपाअध्यक्ष चुना गया है. वे नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष अरविंद पनगढि़या की जगह लेंगे. पनगढ़िया ने एक अगस्त को कोलंबिया विश्वविद्यालय में अध्यापन के अपने पुराने कार्यकाल को आगे बढ़ाने का हवाला देते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
नौकरशाही डेस्क
बता दें कि राजीव कुमार देश के एक बड़े अर्थशास्त्री के रूप में जाने जाते हैं. राजीव कुमार सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च, दिल्ली में वरिष्ठ फेलो हैं और गोखले इकॉनोमिक्स एंड पोलिटिक्स संस्थान, पुणे के कुलाधिपति हैं. इन्होंने अर्थव्यवस्था और भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर अनेक पुस्तकें भी लिखी हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डी.फिल (1982) और लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएच.डी (1978) की है.
इसके अलावा AIIMS के डॉक्टर विनोद पॉल को नीति आयोग का सदस्य बनाया गया है. डॉ विनोद पॉल ने पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया है.