संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद सक्सेना को आयोग का पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उनका कार्यकाल कार्यभार सँभालने की तारीख से शुरू होगा और सात अगस्त 2020 को 65 साल के होने या अगले आदेश तक जारी रहेगा।
श्री सक्सेना आठ मई 2015 को यूपीएससी से जुड़े थे और इस साल 20 जून से कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर काम कर रहे थे। यूपीएससी में सेवा शुरू करने से पहले वह एविएशन रिसर्च सेंटर के निदेशक थे। उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और आईआईटी दिल्ली से सिस्टम मैनेजमेंट में एम टेक किया था। वह 1978 में भारतीय डाक सेवा से जुड़े थे और 1988 में कैबिनेट सचिवालय में काम शुरू किया था।