वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। उन्हें श्री मनोहर पर्रिकर के स्थान पर यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिन्होंने गोवा का मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद रक्षा मंत्री का पद छोड़ दिया था। श्री जेटली ने यहां साउथ ब्लाक में लगभग सवा ग्यारह बजे रक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार संभाला।
श्री जेटली इससे पहले भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उस समय भी उन्हें वित्त मंत्रालय के साथ रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। श्री पर्रिकर ने सोमवार को रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। गोवा विधानसभा चुनाव के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के मद्देनजर पार्टी ने राज्य में दो अन्य दलों के साथ गठबंधन किया है और श्री पर्रिकर को गठबंधन सरकार की बागडोर संभालने को कहा है। श्री पर्रिकर रक्षा मंत्री बनने से पहले गोवा में भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री थे। इस तरह श्री पर्रिकर की रक्षा मंत्री के तौर पर दो वर्ष से कुछ अधिक लंबे कार्यकाल के बाद एक बार फिर गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में तटवर्ती राज्य में वापसी हो रही है।