भागलपुर जिले के नाथनगर हिंसा मामले में आरोपित केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत ने आज स्थानीय अदालत में नियमित जमानत याचिका दाखिल की। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ए. के. श्रीवास्तव की अदालत में मंत्री पुत्र श्री शाश्वत की ओर से उनके वकील ने नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 03 अप्रैल 2018 की तिथि निश्चित की है।
वहीं, इसी मामले में प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह की अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर महानगर अध्यक्ष अभय कुमार घोष उर्फ सोनू समेत आठ अन्य आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। उल्लेखनीय है कि भागलपुर की एक अदालत ने नाथनगर उपद्रव मामले में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत रविवार को चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।
उधर, औरंगाबाद जिले में पिछले दिनों हुए हिंसा के मामले में आरोपित भारतीय जनता पार्टी नेता अनिल सिंह ने आज यहां आत्मसमर्पण कर दिया। भाजप नेता ने आज सुबह औरंगाबाद न्यायालय में आकर आत्मसमर्पण किया है। अनिल सिंह पर औरंगाबाद हिंसा के अलावा पुलिस हिरासत से फरार होने का भी आरोप है।