अर्णब के वाइरल चैट पर पाकिस्तान में भी मचा तूफान
अर्णब गोस्वामी के वाइरल चैट से पता चला है कि पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए 40 जवानों की लाश पर उन्होंने जश्न मनाने की बात की थी। साथ है पुलवामा में अटैक से 2019 में मोदी के चुनाव जीतने के लिए मददगार साबित होने की बात की थी।
इस चैट के सार्वजनिक होने के बाद भारत मे तूफान मैच हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा है कि 2019 में हमने जो यूएन में कहा था कि बालाकोट हमला फ़ासिस्ट मोदी सरकार द्वारा चुनाव में लाभ के लिए किया गया था। इमरान ने ट्वीट कर कहा कि मैं फिर दोहराना चाहता हूं कि मैं मोदी सरकार के फासीवाद को उजागर करता रहूंगा।
गौरतलब है कि अर्णब गोस्वामी और टेलीविजन रेटिंग एजेंसी के तत्कालीन प्रमुख पार्थो दास के बीच 23 फरवरी 2019 के चैट में यह उजागर हुआ है कि पुलवामा में आतंकी हमले पर अर्णब ने खुशी से पागल होने की बात कही थी साथ ही भारत द्वारा पाकिस्तान पर गुप्त हमले की जानकारी अर्णब को पहले से थी।
इस चैट के वाइरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अर्णब को गद्दार और देशद्रोही बताया जा रहा है।