अल्पोसंख्यवक कार्य मंत्रालय ने अपने अंतर्गत चलाए जा रहे अल्पसंख्यक विकास कार्यक्रम के लिए 1102.66 करोड़ रूपए लागत की योजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। अल्पगसंख्यअक मामले मंत्री श्री के रहमान खान ने बताया कि विभिन्नक राज्यों को वर्ष 2013-14 के दौरान 737 करोड़ रूपए जारी किए गए।
उन्होंणने यह जानकारी बंगलौर में स्व यंसेवी संगठनों के दक्षिण क्षेत्रीय सम्मेपलन का उद्घाटन करते हुए दी।
सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय अल्पसंख्यषक मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्ति निगम द्वारा किया गया।
रहमान ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के प्रथम वर्ष के दौरान 1109.74 करोड़ रूपए लागत की परियोजनाएं मंजूर की गईं और अल्प संख्याक विकास कार्यक्रमों के लिए 646.42 करोड़ रूपए जारी किए गएथे. उन्होंनने बताया कि वर्ष 2012-13 के दौरान अल्पसंख्य्क विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू की गई परियोजनाओं के अंतर्गत इंदिरा आवास योजना में 14244 मकान, 2101 अतिरिक्त क्लाकस रूम, 36 स्कूाल, 151 छात्रावास और 1885 आंगनबाडी केन्द्र बनाए गए। इसके अतिरिक्त 14917 पेयजल सुविधाओं, 307 स्वाोस्थाय केन्द्रों , 793 शौचालयों, 41 आईटीआई भवनों और 13 पोलिटेक्निकों का निर्माण किया गया।
कर्नाटक के मुख्यथमंत्री श्री सिद्धरमैया इस अवसर पर मुख्यल अतिथि थे। उन्हों ने कहा कि राज्ये सरकार ने अल्पासंख्यवकों के विकास के लिए राज्य में 676 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। उन्हों ने कहा कि अल्पासंख्यगक विद्यार्थियों को शैक्षिक अधिकारिता प्रदान करने को वरियता दी जाएगी। सम्मेयलन में 1200 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
अल्पिसंख्यसक विकास मंत्रालय में निदेशक श्री धीरज कुमार, मंत्रालय में संयुक्तध सचिव श्री वाई पी सिंह और केन्द्री य वक्फि बोर्ड के सचिव श्री अली अहमद खान भी इस अवसर पर मौजूद थे।