पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से छात्र राजनीति से जुड़े नेता अवधेश लालू चुनाव लड़ेंगे.
स्नातक न्याय मोर्चा के बैनर तले पटना कॉलेज में छात्र नेताओं ने बैठक की। बैठक में पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में छात्र/युवाओं की भागेदारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर डेढ़ दशक से छात्र राजनीति में सक्रिय युवा नेता अवधेश कुमार लालू को सर्वसम्मति से पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया गया.
उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव छात्र नेता स्वदेश कुमार ने दिया. बैठक की अध्यक्षता डा. पुष्कर देव ने की.मौके पर पटना, नालंदा और नवादा जिलों से आए छात्र मौजूद थे .
बैठक में एआईबीएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष धीरज यादव, राजद के वरिष्ठ छात्र नेता डॉ. धनंजय यादव, लोजपा के वरिष्ठ छात्र नेता डॉ. अमित पासवान, ,लोजपा के वरिष्ठ छात्र नेता संजीव सरदार, एनएसयूआई वरिष्ठ छात्र नेता वरुण शर्मा, अमरेश सिंह उर्फ बौद्धू सिंह,विकास सिंह,सत्येन्द्र विश्वकर्मा, जेडीयू के अमन सिंह चौहान, मनोज चंद्रवंशी,मनीष रंजन, विकास तिवारी,आशुतोष शर्मा,कलीम अख्तर खान, इंत्खाब आजम,तौफीक शम्शी, डॉ. सफदर इमाम कादरी,अविनाश पटेल, जयप्रकाश पटेल,गौतम सागर,बंटी खान,उत्पल वल्लभ आदि सैकड़ो छात्र नौजवान मौजूद थे.