राजधानी पटना में करीब एक पखवाड़े पूर्व भाजपा नेता अविनाश कुमार की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी राजा को पुलिस ने जहां हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो अन्य आरोपियों ने पटना की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने यहां बताया कि मामले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हैदराबाद गयी पटना पुलिस विशेष टीम ने अविनाश हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजा को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस के बढ़ते दवाब में इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों अंजुम और अलाउद्दीन ने आज पटना के मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी।
श्री वैभव ने बताया कि हैदराबाद की अदालत में मुख्य आरोपी राजा की पेशी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जायेगा। इस हत्याकांड की साजिश जेल के बाहर रची गई, लेकिन इसकी सुपारी जेल में बंद एक अपराधी को दी गई। उल्लेखनीय है कि छह अगस्त की सुबह राजधानी पटना के दलदली इलाके में अपराधियों ने भाजपा नेता अविनाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी।