बिहार सरकार ने राजस्व संग्रह बढाने के उद्देश्य से अवैध हाटों को नियमित करने का निर्णय लिया है । वित्त मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दिकी ने पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हजारों की संख्या में अवैध हाट होने के कारण राजस्व संग्रह नहीं हो पा रहा है । इस संबंध में राजस्व विभाग के मंत्री के साथ ही विभाग के सचिव को अवैध हाट को नियमित करने का निर्देश दिया गया है । उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई तीन माह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा ।
श्री सिद्दिकी ने कहा कि राजस्व विभाग को यह भी निर्देश दिया गया है कि जिलों में कौनसा भूखंड कहां-कहां है, इसकी अद्यतन सूची तत्काल उपलब्ध करायें । सूची उपलब्ध होने से अवैध रूप से हाट पर कब्जा जमाये भू -माफियाओं का पता चल सकेगा । उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों के अंचलाधिकारी और भूमि सुधार उप समाहर्ता को तीन माह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है । वित्त मंत्री ने कहा कि हाट से जितना राजस्व संग्रह होना चाहिए, वह नहीं हो पा रहा है । हजारों की संख्या में अवैध हाट होने से यह परेशानी हो रही है । उन्होंने कहा कि हर हाल में निजी हाट की व्यवस्था बंद होनी चाहिए और इसके लिये कार्रवाई की जा रही है । श्री सिद्दिकी ने कहा कि राज्य सरकार के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को अब बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी । उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार की ओर से आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं ।