अल करीम यूनिवर्सिटी व कटिहार मेडिकल कॉलेज के संस्थापक व राज्यसभा सांसद डॉक्टर अहमद अशफ़ाक करीम ने हाईटेक मॉडल एंबुलेंस का उद्घाटन कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में फीता काटकर उद्घाटन कर जन सेवा के लिए समर्पित किया।
मोहम्मद जमीलुद्दीन, कटिहार से
इस अवसर पर संवाददाताओं से बात करते हुए डॉक्टर करीम ने कहा कि इस तरह की हाईटेक मॉडर्न एंबुलेंस की सेवा कटिहार प्रमंडल में में पहली बार शुरू की गई है जिसका लाभ पूरे सीमांचल के लोगों को मिलेगा |
उन्होंने बताया कि अभी भी कई एंबुलेंस संस्था की ओर से चलाई जा रही है| आज इन सेवाओं में वृद्धि करते हुए तीन अतिरिक्त हाईटेक मॉडर्न एंबुलेंस का उद्घाटन किया गया है | डॉ करीम ने आगे बताया कि इस एंबुलेंस का लाभ लोग टोल फ्री नंबर 18001032722 पर मुफ्त कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं |
Also Read- अशफाक करीम एक योद्धा जो वर्षों तक लालू से लड़ा और जिन्हें लालू ने ही राज्यसभा पहुंचाया
उन्होंने एंबुलेंस की खूबियों के बारे में बतलाते हुए कहा कि यह एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट और पेशेंट ट्रांसपोर्ट एंबुलेंस है जो कि इमरजेंसी दवाइयों पोर्टेबल स्टेशनरी ऑक्सीजन मल्टीप्ल मॉनिटर ईसीजी कैंडी लेटर चिकित्सक ट्रेंड पैरामेडिकल स्टाफ एवं आदि हाईटेक सुविधाएं मौजूद है|
यह भी पढ़ें- अशफाक करीम को जान से मारने की धमकी
इस अवसर पर कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रामविलास गुप्ता वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर साइबल गुप्ता यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार मिस्टर आनंद प्रसाद एकेडमिक डायरेक्टर डॉ आर एन झा मिस्टर अली करीम डॉ मोहम्मद आरिफ डॉ गाजी शारिक अहमद असीम जफर गजाली स्टेट इन चार्ज सनम नवाब रब्बानी समरेंद्र कुणाल विनोद यादव ललिता तिर्की सहित अधिक संख्या में कॉलेज के कर्मचारी एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे।