आम तौर पर जीवन से हारे या मानसिक रूप से कमजोर लोग ही आत्महत्या करते हैं पर एक सफल जीवन जी लेने वाले असम के पूर्व डीजीपी की खुदकुशी ने पुलिस के होश उड़ा दिये हैं.
यह खुदकुशी इसलिए भी लोगों को सकते में डाल रही है क्योंकि शंकर बरुआ ऐसे खानदान से आते ते जिनके पिता भवानी बरुआ भई असम के डीजीपी रह चुके हैं.
1974 बैच के आईपीएस ऑफिसर शंकर बरुआ बीमारी की हालत में अस्पतलाम से निकले और अचानक खबर आयी कि उन्होंने खुदकुशी कर ली है.
हालांकि बरुआ का नाम शारदा घोटाले के आरोपियों में शामिल ता और सीबीआई ने उनसे लगातार शारदा घोटाले के मामले में उनसे पूछताछ कर रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल उनकी खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है
बरुआ जुलाई 2009 में असम के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बनाये गये. वह 2011 तक इस पद पर रहे. उनके पिता भवानी बरुआ भी असम के डीजीपी रह चुक हैं.