शुक्रवार की सुबह समस्तीपुर के हसनपुर के निकट गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच अहिलवारपुर गांव में सन्नाटा पसर गया. राजद नेता हरेराम यादव को गोली मार दी गयी. हरेराम यादव अहिलवारपुर की मुखिया ममता देवी के ससुर हैं.
खबरो में बताया गया है कि हरेराम यादव सुबह टहलने के लिए निकले. घर से कुछ दूर निकलते ही घात लगाये लोगों ने गोलियों की बौछार कर दी. हरेराम याद की वहीं पर मौत हो गयी.
इस घटना के बाद हत्या के बाद विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध में हसनपुर बिथान पथ को जाम कर दिया है. हरे राम यादव को पांच गोलियां मारी गयी हैं. मौके पर पुलिस पहुंच गयी है. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464