- बिहार, पंजाब, हिमाचल और तमिलनाडु में एम्स जैसे संस्थाथन बनाए जाएंगे।
- धनबाद के आईएसएम को पूर्ण आईआईटी का दर्जा दिया जाएगा।
- हेल्थ सेक्टर के लिए 3315 करोड़ रुपए दिए गए।
- कनार्टक में आईआईटी और जम्मू में आईआईएम बनाया जाएगा।
- महाराष्ट्र में 3 नेशनल फार्मा इंस्िटटयूट खुलेंगे।
- ‘नई मंजिल योजना’ के लिए बजट में 3 हजार 738 करोड़ रुपए का प्रावधान।
- जम्मू, पंजाब, हिमाचल, तमिलनाडु और असम में बनेंगे एम्स।
- अल्पसंख्यक युवाओं के लिए ‘नई मंजिल योजना’ शुरू की जाएगी।
- जेटली ने कहा कि अटल नवोन्मेष मिशन में शिक्षाविदों को शामिल किया जाएगा।
- वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि 80 हजार सीनियर सेकेंड्री स्कूलों को अपग्रेड करने की जरूरत।
- प्रत्येक गांव और शहर में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएंगी
- जेटली ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 5 किमी के भीतर प्रत्येेक बच्चे के लिए सीनियर सेकेंड्री स्कूल बनाना।
- वित्त् वर्ष 2014-15 में सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के लिए 28,635 करोड़ रूपए और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के लिए 4966 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया था।
- बजट से आईटी सेक्टरों पर अधिक ध्यान दिए जाने की सरकार से उम्मीद।
- ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बच्चों तक बेहतर शिक्षा सस्ते दामों पर प्रदान की जाए।
- 10वीं और 12वीं तक की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा बजट बढ़ाने की मांग।
- लड़कियों की शिक्षा के लिए महिला बैंक एजुकेशनल लोन की सुविधा उपलब्ध कराए।
- रेल और रोड के लिए टैक्स फ्री बॉन्ड