सीबीआई ने आंध्र प्रदेश के पुलिस चीफ वी दिनेश रेड्डी के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति जमा करने के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने यह जांच करने को कहा है.V-Dinesh-Reddy

1977 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के आईपीएस रेड्डी पर आरोप है कि उन्होंने अपने ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति जमा कर रखी है.

बीएस चौहान और एस ए बोब्डे की खंडपीठ ने सीबीआई को निदर्शे देते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी के खिलाफ जांच करे.

यह मामला आईपीएस अधिकारी उमेश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश किया था. इसमें आरोप लगाया गया था कि रेड्डी ने एक सांसद एमए खान के जाली दस्तखत किये थे.

अदालत का कहना है कि यह जांच का विषय है,यह अलग बात है कि इस आरोप में कितना दम है.

By Editor