भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के 2007 बैच के अधिकारी और सारण जिले के पूर्व जिलाधिकारी दीपक आनंद को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आईएएस अधिकारी श्री आनंद को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में अबतक हुई जांच में दोषी पाये जाने के आधार पर निलंबित किया गया है। पिछले दिनों उनके चार ठिकानों पर बिहार पुलिस के विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने छापेमारी की थी। इस दौरान लगभग दो करोड़ 60 लाख रुपये के आय से अधिक संपत्ति की पता चला था।
सूत्रों ने बताया कि इसे लेकर श्री आनंद के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी। अधिकारी श्री आनंद सारण जिले के जिलाधिकारी रह चुके हैं और उनके खिलाफ शिकायतें मिलने के बाद निगरानी ने छापेमारी की थी।