राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अधिकारियों के कार्यों का नये सिरे से निर्धारण किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1999 बैच के अधिकारी और विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक विनय कुमार को अपने वर्तमान कार्यों के अतिरिक्त पीएचइडी में ग्रामीण जलापूर्ति व स्वच्छता का परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
श्रम संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव अजय कुमार चौधरी (2000) को इसी विभाग के तहत निदेशक, नियोजन व प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि अपर सीइओ, बिहार राज्य ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी राजेश्वर प्रसाद सिंह (नवप्रोन्नत )को संयुक्त सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें अपर सीइओ, बिहार राज्य ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
उधर भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों को भी नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। नागरिक सुरक्षा, पटना के पुलिस महानिरीक्षक पंकज कुमार दराद (1995) को रेलवे बिहार का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। कोसी क्षेत्र सहरसा के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजिताभ कुमार (1997) को केंद्रीय क्षेत्र पटना का पुलिस उपनिरीक्षक बनाया गया है। उन्हें बिहार सैन्य पुलिस के केंद्रीय मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। दरभंगा क्षेत्र, दरभंगा के पुलिस उपमहानिरीक्षक अनवर हुसैन (1998) को अपने कार्यों के अतिरिक्त कोसी क्षेत्र, सहरसा के पुलिस उपमहानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।