अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने इतिहास रच दिया है.मंगल ग्रह तक पहुंचने का हमारा सपना हकीकत में बदल गया है।भारत ने बुधवार को एक नया इतिहास रचते हुए अपने पहले प्रयास में ही मंगल ग्रह की कक्षा में अपना पहला मंगलयान स्थापित कर दिया है। भारत इस कदम के साथ ही मंगल ग्रह पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाला विश्व का चौथा देश बन गया है. आइए अपने महान वैज्ञानिकों की कामयाबी पर उन्हें मिलकर सलाम करें.