भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी श्रीराम मीणा के हत्यारों की तलाश जारी है. मीणा की सोमवार सबुह निर्ममता के साथ हत्या कर दी गयी थी.
मीणा जयपुर में सेंट्रल एक्साइज में उपमहानिदशक के रूप में कार्यरत थे.
अभी भी पुलिस हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश में है. उनकी हत्या उनके आवास जगन्नाथपुरी इलाके में कर दी गयी थी.
42 वर्षीय श्रीराम मीणा पूर्व आईजी पुलिस हरिराम मीणा के भाई और पूर्व आईपीएस एलएन मीणा के दामाद हैं.उनका पैतृक घर सवाई माधोपुर जिले में है.
जांचकर्ताओं का कहना है कि जिस समय मीणा की हत्या हुई वह अपने घर में अकेले थे. उनके परिवार के लोग एक दिन पहले ही अपने रिश्तेदार के यहां गये हुए थे. पुलिस का अनुमान है कि हत्या में चार अज्ञात लोग शामिल हैं. उन लोगों ने घर में घुसते ही मीणा पर धारदार हथियारों से प्रहार कर दिया. अभी तक की जांच से पता चला है कि मीणा के ऊपर सोते में ही प्रहार किया गया है और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी , क्योंकि मौका ए वारदात पर किसी तरह के संघर्ष या विरोध करने का साक्ष्य नहीं मिला है.
पुलिस का दावा है कि वह हत्यारों के सुराग का जल्द ही पता लगा लेंगे.
श्रीराम मीणा ने कस्टम व एक्साइज सेवा में 1995 में ज्वाइन किया था.