नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर निखिल मंजू आईएएस कपल की रियल लाइफ पर आधारित फिल्म बना रहे हैं. कर्नाटक कैडर आईएएस कपल डॉ शालिनी रजनीश और रजनीश गोयल की जीवन पर आधारित इस फिल्म को मंजू डायरेक्ट करेंगे.
नौकरशाही डेस्क
उल्लेखनीय है कि कन्नड़ में प्रकाशित पुस्तक ‘IAS Dampathiya Kanasugalu’ ( ड्रीम्स ऑफ एन आईएएस कपल) को पढ़ने के बाद मंजू इस पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित हुए, जो आईएएस कपल की रियल लाइफ पर प्रेरणादायक दस्तावेज है. इसमें किताब में यह बताया गया है कि एक आदमी कैसे गांव से आने के बाद संघर्ष करते हुए अपनी मातृभाषा में भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा क्रेक करता है.
इस कहानी में आईएएस कपल द्वारा अंगदान के बारे में जागरूकता के लिए किए गए प्रयासों पर भी प्रकाश डाला गया है. डॉ शालिनी राजनीश वर्तमान में कर्नाटक में प्रधान सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) और राजनीश गोयल कर्नाटक में ही अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा विभाग) के पद पर कार्यरत हैं. बता दें कि आईएएस शालिनी ने पहली कन्नड़ फिल्म पाकिस्तान में शूट की थी. शालिनी के पिता पी पी चबरिया भी आईएएस ऑफिसर रह चुके हैं.