एनिया अबू आरिब

अपने आईएएस पति को संट किये जाने और भ्रष्ट अफसरों को अच्छी पोस्टिंग मिलने के खिलाफ  एनिया अबू आरिब ने फेसबुक पर ऐसा पोस्ट डाला है कि नौकरशाही की लॉबी में हड़कम्प मच गया है.

एनिया अबू आरिब
एनिया अबू आरिब

अनिमेष नचिकेता

आईएएस पति अबु इमरान को सही पोस्टिंग न मिलने पर पत्नी एनी एनिया अबू आरिब, फेसबुक के जरिए जंग लड़ रही हैं। एनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई घोटालों में शामिल होने के आरोपी अफसरों की चर्चा की है। इस पोस्ट में कई अफसरों और उनकी पत्नियों की भी चर्चा की गई है। पोस्ट का स्क्रीन शॉट वॉट्सएप पर वायरल हो गया है। अफसरों की लॉबी में पोस्ट ने मचाई हलचल

क्या लिखा है पोस्ट में?

– अबु इमरान की पत्नी ने लिखा है कि देवघर में भगदड़ की जिस घटना में एक दर्जन लोग मारे गए थे, उसमें उनके पति जिम्मेदार पोस्ट पर नहीं थे।

– कोडरमा डाक बंगला से कीमती लकड़ियां कटवा कर पटना भेज द गईं। उस दौरान भी उनके पति वहां पोस्टेड नहीं थे।

– एनी के मुताबिक, उनके पति उस जिले में भी पोस्टेड नहीं थे, जहां की आदिवासी जमीन लीगल दर से दस गुना कम कीमत पर बेच दी गई।

– उनका नाम धनबाद और लोहरदगा में हुए जमीन घोटाले में भी नहीं आया।

– अाम्रपाली, चतरा और हजारीबाग में कोयला चोरी और खूंटी व गोड्डा के मनरेगा घोटाले में भी उनके पति शामिल नहीं रहे।

– बिहार दवा घोटाला और उस स्मार्ट सिटी प्लानिंग का भी उनके पति हिस्सा नहीं रहे, जिसमें रांची को जगह ही नहीं मिल सकी।

– एनी ने लिखा है कि उन्होंने जितने भी अफसरों का जिक्र किया है, वे आज पावरफुल पोस्ट के मजे ले रहे हैं। लेकिन उनके पति पिछले 15 महीने से सही पोस्टिंग के इंतजार में हैं।

– हालांकि, एनी ने पूरे पोस्ट में पति का नाम नहीं लिखा है।

– एनी ने पोस्ट के आखिर में लिखा है कि जिनके बारे में ये पोस्ट है लोग उनके नाम, जाति आदि को गेस न करें। क्योंकि इसके कोई नंबर नहीं मिलेंगे।

अभी कहां पोस्टेड हैं अबु

– अबु इमरान अभी होम मिनिस्ट्री में ज्वांइट सेक्रेटरी हैं। उन्हें ऑब्जर्वर बनाकर असम विधानसभा चुनाव में भेजा गया है।

किन्हें किया है टैग

प्रेरणा मेहता :आईएएस अमित कुमार की पत्नी। देवघर भगदड़ के समय के डीसी थे।
दीप्ति जयरथ :एडिशनल कलेक्टर।
शैलेंद्र कुमार देशमुख :रायपुर में आईआरएस।
जेसिना सिद्दीकी :आईएएस अधिकारी अबूबकर सिद्दीकी की पत्नी।
ऋचा संचिता :आईएएस व सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल की पत्नी।
कुमुद चौधरी : रिटायर्ड आईपीएस।
यामिनी : आईएएस अमित कुमार की पत्नी।
नजमा नाहिद अंसारी : एकेडमिशियन।
मोना तिवारी :आईएएस राहुल पुरवार की पत्नी।
इसके अलावा सोनाली कुमारी, मो. शोएब, अरजुन महेश्वरी, अंशु मिश्रा, निखत जासिम अलीगढ़, राजेश्वरी रजी व रेहान अहमद को भी पोस्ट में मेंशन किया गया है।

दैनिक भास्कर में अनिमेष नचिकेता की रिपोट

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464