पूर्णिया डीआईजी बच्चो सिंह मीणा के बेटे रक्षित मीणा की शनिवार रात गंगटोक में हत्या कर दी गयी है. इस मनहूस खबर ने उनको अंदर तक झकझोर के रख दिया है.

बीएस मीणा दम्पत्ति
बीएस मीणा दम्पत्ति

अभी पिछले ही महीने वह पूरे परिवार के साथ जयपुर में शादी समारोह में शामिल थे लेकिन उन्हें क्या प ता था कि वह उनके लाडले के साथ आखरी मुलाकात होगी.
शनिवार देर रात सोनम ग्याछो मार्ग पर अपराधियों ने रक्षित की हत्या कर दी. रक्षित सिक्किम मणिपाल इंफार्मेशन टेक्नालॉजी के छात्र थे.बच्चू सिंह मीणा गंगटोक पहुंच गये हैं

खबरों में बताया गया है कि इस हत्या में सिक्कम के सचिव स्तर के आईएएस अधिकारी का बेटा गयुर्मे वांगचुक का हाथ है.एक डिस्को के अंदर रक्षित अपने दोस्तों के साथ थे इसी दौरान वांगचुक और उनके बीच कहा सुनी हुई. थोड़ी देर बाद वांगचुक और उसके साथियों ने डिस्को के बाहर कीच कर रक्षित की बेदर्दी से पिटाई की गयी जिसके कारण उनकी मौत हो गयी.

इस हत्या में शामिल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी रक्षित के दोस्तों के मोबाइल में मौजूद विडियो फुटेज के आधार पर की गयी है.
स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस मामले में धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464