केंद्र सरकार आईएएस अफसरों की प्रशिक्षण अवधि कम करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है.अगर इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गयी तो प्रशिक्षण अवधि 2 वर्ष के बदले डेढ़ वर्ष हो जायेगी.

 

हालांकि लालल बहादुर शास्त्री नेशनल    एकेडमी ऑफ एडमिंस्ट्रेशन के प्रमुख ने इस प्रस्ताव की मुखालफत की है.

केंद्र सरकार ने यह प्रस्ताव किरण अग्रवाल कमेटी के सुझावों के मद्देनजर रखा है.

इस संबंध में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से अपनी राय देने के लिए कहा है. राय देने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर तय की गयी है.

एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि अगर 30 नवम्बर तक राज्यों से कोई जवाब नहीं आया तो यह माना जायेगा कि राज्य को इस मामले में कोई आपत्ति नहीं है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427