बीएसएसी परीक्षा पत्र लीक मामले में आयोग के चेयरमैन की गिरफ्तारी के तरीकों पर अब सरकार पर चौतरफा दबाव बढ़ता जा रहा है.
आईएसएसोसिएशन के अधिकारी जहां विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगा कर सरकारी काम निपटा रहे हैं वहीं अब आईएएस वाइव्स एसोसिएशन भी सुधीर कुमार और उनके परिवार के पक्ष में खड़ा हो गया है.
उधर विपक्षी दल भी सुधीर की गिरफ्तारी समेत तमाम मालों की सीबीआई जांच की मांग के समर्थन में आ गये हैं. हालांकि राज्य सरकार ने इस मामले की तहकीकात सीबीआई से कराने से इनकार कर दिया है.
उधर विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने सुधीर के साथ काम करने के अपने अनुभवों के आधार पर कहा है कि उनकी छवि ईमानदार अफसर की रही है. यही बात लालू प्रसाद ने पहले कही थी.
एसएसी पेपर लीक मामले और आयोग के चेयरमैन की गिऱफ्तारी मामले को ले कर विधानसभा में भी काफई हंगामा हुआ है. विपक्षी दलों ने इस मामले में अनेक नेताओं के नाम आने पर सरकार को घेरा है.