यूपीएससी ने देश आईएएस-आईपीएस परीक्षा पास करने वालों के अंक सार्वजनिक कर दिया है. कामयाब प्रतिभागियों के प्राप्तांक से पता चलता है कि इस परीक्षा में अंक हासिल करना कितना कठिन है.
सबसे दिलचस्प बात यह है कि देश की इस प्रतिष्ठत प्रतियोगिता परीक्षा में टॉप करने वाली इरा सिंघल को मात्र 53 प्रतिशत अंक मिले हैं.
आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले तमाम प्रतियोगियों के अंक को जारी कर दिया है.
इरा सिंघल को कुल 2025 अंकों में से मात्र 1082 अंक प्राप्त हुए हैं. इसमें लिखित परीक्षा में 1750 जबकि साक्षात्कार में 275 अंक निर्धारित हैं.
रेणु राज जिन्होंने इस परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया उन्हें 1056 अंक प्राप्त हुए हैं. उन्हें कुल 52.14 प्रतिशत अंक मिले हैं. जबकि तीसरी पोजिशन लाने वाली निधि गुप्ता को 1025 अंक यानी 50.6 प्रतिशत अंक मिले हैं.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से देश के टाप ब्यूरोक्रेट्स की नियुक्ति करता है इनमें आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस समेत अन्य पद शामिल हैं.