एडीजी स्तर के एक अधिकारी एके सेठ के खिलाफ बिहटा थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. सेठ पर आरोप है कि उन्होंने स रकारी काम में बाधा डाला.

दर असल एडीजी रैंक के आईपीएस अधिकारी एके सेठ की पत्नी के नाम बिहटा में जमीन है जो सरकार द्वरा अधिग्रहण की जा चुकी है.

एफआईआर के मुताबिक बियाडा द्वार 2008 में अधिगृहित इस जमीन पर जब निर्माण कार्य के लिए मजिस्ट्रेट, एसडीओ दानापुर व डीएसपी पहुंचे तो सेठ ने इस पर आपत्ति जताते हुए अधिकारियों को काम बंद कराने की धमकी दी और उनके साथ गालीगलौज की. इसके बद इन अधिकारियों ने उन पर मामला दर्ज करा दिया है.

इधर एडीजी एके सेठ का कहना है कि मेरी ही जमीन पर पुलिस वालों की मदद से प्रशासन के लोग कब्जा कर रहे हैं. यह सरकार की गुंडागर्दी है उन्होंने काह यह सुशासन नहीं, यहां कुशासन है.

इधर एडीजी ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. एडीजी (नागरिक सुरक्षा) का कहना है कि वह बिहार से बाहर के आइपीएस अधिकारी हैं इसलिए यहां कोई लॉबी नहीं है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464