गुजरात के आईपीएस संजीव भट्ट के गनमैन ने उनके कुत्ते की रस्सी खोलने से इनकार करने पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईर दर्ज करायी है.
भट्ट के गनमैन जिगनेश बाबूलाल पटेल ने घटलोडिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके मुताबिक, गुरुवार को संजीव भट्ट ने उन्हें घर के बाहर बने शेड में बंधे कुत्ते को खोलने के लिए कहा था. पटेल ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनकी ड्यूटी सिर्फ भट्ट की सुरक्षा करना है न कि कुत्ते को टहलाना. पटेल के मुताबिक, इससे भट्ट गुस्से में आ गए और उन्हें जोरदार थप्पड़ मारा.
हालांकि संजीव भट्ट ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.
मालूम हो कि संजीव भट्ट वहीं आईपीए अधिकारी हैं जिन्होंने गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी के शामिल होने का आरोप लगाया था. भट्ट फिलाह निलंबित हैं.
Comments are closed.