चौथे चरण चुनाव के ठीक पहले आईबी की एक रिपोर्ट लीक हुई है जिसमें भाजपा को मात्र 75 सीट मिलने की बात कही गयी है. इस खबर के बाद भाजपा की बौखलाहट चरम पर है.
तीसरे चरण के चुनाव के बाद आईबी के इस सर्वे के बाद पीएमओ में भी खलबली मची है. इसी के बाद पीएम मोदी और उनकी पार्टी के लोगों ने समाज को धर्म के आधार पर बांटने वाले बयान और अखबारों में विज्ञापन तक देना शुरू कर दिया.
आतंकवाद से जुड़े इन विज्ञापनों की स्तरीयता को देखते हुए खुद चुनाव आयोग ने भाजपा के इस विज्ञापन पर रोक लगा दी.
राजस्थान पत्रिका ने आईबी के सूत्रों के हवाले से लिखा है नीतिश कुमार के महागठबंधन को बहुमत के आंकड़े से 25 सीटें ज्यादा मिलने की उम्मीद जताई है.
243 सीटों की विधानसभा में 122 सीटें बहुमत के लिए चाहिए, जबकि भाजपा की अगुवाई में बना गठबंधन 75 पर सिमटता नजर आ रहा है. इस रिपोर्ट के बाद भाजपा मुख्यालय और पीएमओ में अंदरखाने खासी हलचल है.
अखबार ने लिखा है कि महागठबंधन के नेता प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष शाह के बयानों को बिहार की अस्मिता से जोडऩे में कामयाब दिख रहे हैं। इसके चलते आईबी का आंकलन है कि महागठबंधन 145 से 150 के आसपास सीटें ला सकता है, जबकि राजग 70 से 75 के आसपास सिमट जाएगा.