केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री मनीष तिवारी ने गुरुवार को लोकसभा में बताया कि आकाशवाणी के विभिन्न श्रेणी के पदों में करीब 10 हजार रिक्तियां हैं.air-

उन्होंने एक लिखित प्रश्न के जवाब में बताया कि आकाशवाणी में रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार है:- समूह क-1362, समूह ख- 1584, समूह ग- 4863, समूह घ- 2272, कुल- 10081.

उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए कदम उठाए गए हैं. प्रसार भारती के संबंध में गठित मंत्री-समूह ने व्यय विभाग के परामर्श से अनिवार्य श्रेणी के 3452 पदों को भरने की अनुशंसा की है. व्यय विभाग ने प्रथम चरण में 1150 पदों को भरे जाने का अनुमोदन कर दिया है

प्रसार भारती भर्ती बोर्ड का गठन लंबित रहने तक सरकार ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीऐंडटी) तथा विधिक कार्य विभाग द्वारा निर्धारित निबंधन एवं शर्तों के अधीन एकबारगी विशेष व्यवस्था के रूप में कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) के जरिए समूह ख एवं ग के पदों के लिए भर्ती करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427